NationalTop NewsUttar Pradesh

कमलेश तिवारी हत्याकांड: सीएम योगी ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात

लखनऊ। हिंदू समाज पार्टी के पूर्व अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के केस में रविवार को पीड़ित परिजन मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से मिले। कमलेश तिवारी के परिजनों ने सीएम योगी के सामने 11 मांगें रखी हैं। पीड़ि‍त परिजनों द्वारा सीएम योगी से लखनऊ में कमलेश तिवारी की प्रतिमा लगाने की मांग की गयी है। साथ ही खुर्शीद बाग का नाम बदलकर कमलेश बाग रखने की भी मांग की गई है और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने की गुहार भी लगाई है।

नाका के होटल से मिले हत्यारों के खून से सने भगवा कपड़े

हिंदू समाज पार्टी के पूर्व अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या मामले में रविवार को पुलिस ने लखनऊ के नाका इलाके में स्थित एक होटल से आरोपियों के खून से सने भगवा कपड़े बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि घटना के दिन 18 अक्टूबर को सुबह 10:38 मिनट पर ये दोनों होटल से निकले। दोनों हत्यारो के हाथ मे वो मिठाई का डिब्बा बैग भी है जिसमे पिस्टल और चाकू था। इस दौरान दोनों भगवा कलर के कपड़े भी पहने रहे। उसके बाद वारदात को अंजाम देने के बाद 1:21 बजे होटल खालसा इन वापस आये। 10 मिनट बाद दोनों होटल कर्मियों को बगैर सूचना दिए कमरा छोड़ दिया और फरार हो गए। दोनों ने एक दिन पहले 17 को रात 11:8 मिनट पर होटल लिया था ।

हत्यारों ने 18 अक्टूबर को वारदात को अंजाम देने के बाद होटल में जाकर खून से सना हुआ कुर्ता बदला था, जिसे पुलिस ने आज बरामद कर लिया है। मौके पर फोरेंसिक टीम कपड़ों की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, होटल के कमरे से भगवा कपड़े के अलावा मोबाइल फोन, सेविंग किट और आरोपियों के बैग बरामद किए गए हैं।

बता दें कि बीते शुक्रवार को ही हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में गुजरात से तीन और यूपी से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यूपी के बिजनौर के दो मौलानाओं की भी भूमिका की जांच की जा रही है। वर्ष 2015 में इन दोनों मौलानाओं ने कमलेश तिवारी का सिर कलम करने वालों को डेढ़ करोड़ रुपये इनाम देने की घोषणा की थी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH