RegionalTop News

PMC घोटाला: खाते में जमा थे 90 लाख रुपए, प्रदर्शन के बाद शख्स की हार्ट अटैक से मौत

मुंबई। मुंबई के रहने वाले संजय गुलाटी की पहले जेट एयरवेज से नौकरी चली गई। फिर पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक में 90 लाख रु फंस गए। संजय निवेशकों के साथ सोमवार को एक रैली में शामिल हुए थे। उन्होंने वहां निवेशकों को रोते हुए, पैसे लौटाने के लिए गिड़गिड़ाते हुए देखा। लोगों के दिल में भरी टीस देखने के बाद जब वह घर लौटे तो कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई।

ओशिवारा के तारापोरेवाला गार्डन में रहने वाले संजय गुलाटी का पीएमसी बैंक में करीब 90 लाख रुपया जमा है। सोमवार को वह बैंक पर लगाई गई पाबंदियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। इस प्रदर्शन के बाद जब वह घर पहुंचे तो उन्हें हार्ट अटैक आया। जिसके कारण उनकी मौत हो गई है। संजय गुलाटी का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा।

संजय गुलाटी के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। सोसायटी के सेक्रटरी यतींद्र पाल कहते हैं, ‘संजय और उनके पिता सीएल गुलाटी जेट एयरवेज में काम करते थे। पहले संजय की नौकरी गई, फिर उनकी बचत भी खत्म होती गई। उन्हें किसी भी प्रकार की कोई गंभीर बीमारी तो नहीं थी। उन्हें सिर्फ थाइरॉयड संबंधी समस्या थी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH