Science & Tech.

JIO यूजर्स को झटका, अब दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए चुकाने होंगे पैसे

नई दिल्ली। अगर आप भी रिलायंस जियो का नेटवर्क इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल अब रिलायंस जियो के ग्राहकों को अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के 6 पैसे प्रति मिनट चुकाने होंगे। इसके लिए इंटरकनेक्ट यूजेज चार्ज (आईयूसी) टॉप-अप कराना होगा।

हालांकि राहत की बात ये है कि सभी इंटरनेट कॉल, इनकमिंग कॉल और जियो से जियो पर कॉल पहले की तरह फ्री रहेंगे। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने बुधवार को यह जानकारी दी। आपको बता दें कि ग्राहकों द्वारा एक-दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने की वजह से टेलीकॉम कंपनियों को एक-दूसरे को आईयूसी चार्ज का भुगतान करना होता है।

जैसे – जियो के ग्राहक बीएसएनएल या एयरटेल पर कॉल करेंगे, तो जियो को बीएसएनएल या एयरटेल को आईयूसी चार्ज देना होगा। इसकी दर ट्राई यानी टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया तय करती है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH