Regional

भिखारी की मौत के बाद झोपड़ी में पहुंची पुलिस, मिला इतना पैसा कि गिनने में लग गए घंटों

मुंबई। मुंबई में एक भिखारी की मौत के बाद पुलिस ने जब उसके घर की तलाशी ली तो वो भी हैरान रह गई। पुलिस को उसके घर से बोरे भरकर रखे हुए सिक्के और कुछ एफडी के सर्टिफिकेट मिले।मिली जानकारी के मुताबिक़, मुंबई में शुक्रवार की रात पटरी पार करते समय 83 साल के बिड़दीचंद आजाद की मौत हो गई। वो पेशे से भिखारी था। इसके बाद कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस जब इस बात की सूचना देने के लिए उसकी झोपडी में पहुंची तो उसे वहां कोई नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने उस झोपड़ी की तलाशी ली तो हैरान हो गई। घर मे बोरी में भरकर सिक्के रखे हुए थे और कुछ एफडी के सर्टिफिकेट भी थे।

जीआरपी पुलिस के मुताबिक सिक्के इतने अधिक थे कि गिनने में उन्हें घंटों लग गये। घर से कुल 1 लाख 50 हजार रुपये के करीब थे। इसके अलावा बैंक एफडी के कई सर्टिफिकेट मिले, जिनकी कुल कीमत 8 लाख 77 हजार रुपये है। राजस्थान के रहने वाले बिड़दीचंद मुंबई के गोवंडी इलाके में रेल पटरी के पास ही रहते थे और रेलवे स्टेशन पर भीख मांगकर अपना गुजारा करते थे। लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि उनके पास इतने पैसे होंगे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH