NationalTop News

शेख हसीना ने की पीएम मोदी से मुलाकात, तीन प्रोजेक्ट्स की मिली सौगात

Sheikh Hasina meets PM Modi in Delhi

नई दिल्ली। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आज से भारत के चार दिवसीय दौरे पर हैं। शनिवार को शेख हसीना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की।

दिल्ली में हुई इस द्विपक्षीय वार्ता में पीएम मोदी और शेख हसीना के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद वो राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेंगी। इससे पहले उन्होंने विदेश मंत्री जयशंकर के साथ मुलाकात की। मोदी और हसीना संयुक्त रूप से तीन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। दोनों देशों के बीच छह-सात समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है।

शुक्रवार को मीडिया को संबोधित करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि परिवहन, कनेक्टिविटी, क्षमता निर्माण और संस्कृति के क्षत्र में छह-सात समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे। दोनों नेता संयुक्त रूप से तीन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे जिसका आपको कल पता चलेगा।’

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH