Uttarakhand

उद्योगों की मांग के अनुरूप संचालित हो पाठ्यक्रम: त्रिवेंद्र सिंह रावत

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सचिवालय में विपिन त्रिपाठी कुमायूं प्रौद्योगिकी संस्थान, द्वाराहाट की प्रशासनिक परिषद की 22 वीं बैठक आयोजित की गई। मुख्यमंत्री ने उद्योगो की मांग के अनुरूप पाठ्यक्रम संचालित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों में पूर्ण पारदर्शिता रखी जाए।

बैठक में परिषद द्वारा संस्थान में बीसीए पाठ्यक्रम संचालित करने की अनुमति प्रदान की गई। बताया गया कि इसके लिए आवश्यक फैकल्टी व इन्फ्रास्ट्रक्चर संस्थान के पास उपलब्ध है। ऐसे कम्प्यूटर जो कि इंजीनियरिंग छात्रों के अनुकूल नहीं हैं, परंतु जो सामान्यतः ठीक हैं और स्कूली छात्रों के लिए उपयोगी हो सकते हैं, उन्हें निकटवर्ती स्कूलों को दिए जाएंगे।

संस्थान में ही केंद्रीय विद्यालय प्रारम्भ किया जाएगा। यहां संस्थान की फैकल्टी व कर्मचारियों के बच्चों के साथ ही आसपास के क्षेत्रों के बच्चे भी प्रवेश ले सकेंगे। नए पदों व वेतनमान संशोधन संबंधी प्रस्तावों को परीक्षण हेतु शासन को भेजा जाएगा। बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश, संस्थान के निदेशक प्रोफेसर वीएम मिश्रा सहित परिषद के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH