City NewsUttar Pradesh

लखनऊ में पकड़ा गया फ़र्ज़ी सीओ, गोमती नगर के फाइव स्टार होटल में था ठहरा

लखनऊ। पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो खुद को गोमतीनगर का नया सीओ बताकर एक महंगे होटल में ठहर था। सूचना असली सीओ को मिली तो उनकी टीम ने होटल में छापेमारी की। पुलिस ने नकली सीओ के पास से कई दस्तावेज बरामद किए हैं।

महंगे होटल में फ्री में रुकने के लिए लखीमपुर के योगेश शुक्ल ने रिसेप्शन पर पहले खुद ही फोनकर बताया कि गोमतीनगर के सीओ अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव का तबादला हो गया है। उनकी जगह हिमांशु शुक्ल नए सीओ होंगे। उनके ठहरने के लिए कमरे की व्यवस्था करना है। शनिवार सुबह योगेश होटल पहुंचा और फर्जी पहचान पत्र दिखाते हुए कहा कि मेरे लिए कमरा बुक किया गया होगा।

वह कमरे में चला गया। इस बीच किसी ने सीओ गोमतीनगर को सूचना दी कि एक फर्जी सीओ होटल में ठहरा है। जिसपर विभूति खंड इंस्पेक्टर राजीव द्विवेदी के साथ टीम ने होटल से योगेश शुक्ल को गिरफ्तार किया। उसके पास से हिमांशु शुक्ल के नाम से सीओ गोमतीनगर, एसएचओ, सीओ लखनऊ सिटी, दो पैन कार्ड, एसएसपी के पदनाम वाली एक मुहर, कार, पासपोर्ट, दो आधार कार्ड और दो ड्राइविंग लाइसेंस मिले हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH