NationalTop News

कांग्रेस ने पूर्व पत्रकार सुप्रिया श्रीनेत को दी बड़ी जिम्मेदारी, बनाया राष्ट्रीय प्रवक्ता

नई दिल्ली। कांग्रेस ने पूर्व पत्रकार सुप्रिया श्रीनेत को पार्टी का प्रवक्ता बनाया है। प्रिया कांग्रेस के दिवंगत वरिष्ठ नेता हर्षवर्धन की बेटी हैं। पार्टी के संचार प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक बयान में कहा, “सोनिया गांधी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता के रूप में सुप्रिया की नियुक्ति को मंजूरी दी है।”

सुप्रिया ने लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था लेकिन हार गईं। मार्च में कांग्रेस ने जेल में बंद राजनेता अमरमणि त्रिपाठी की बेटी तनुश्री त्रिपाठी को महाराजगंज से अपने लोकसभा उम्मीदवार के रूप में हटाकर सुप्रिया को उनकी जगह उम्मीदवार बना दिया, जिसका प्रतिनिधित्व पूर्व में सुप्रिया के पिता कर चुके हैं।

मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया और कांग्रेस दोनों द्वारा तनुश्री त्रिपाठी के नाम की घोषणा किए जाने पर पार्टी को बड़ी शर्मिदगी का सामना करना पड़ा था। सुप्रिया के पिता हर्षवर्धन भी कांग्रेस नेता थे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH