City NewsRegional

महिला ने बनाई दूध में बनी मीठी मैगी, सोशल मीडिया पर लोग जमकर बना रहे मीम्स और जोक्स

नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक महिला ने ‘स्वीट मैगी’ से जुड़ा एक वीडिया पोस्ट किया था जिसके बाद इससे जुड़े मीम्स, जोक्स, वीडियो और जिफ वायरल हो गए। इस वीडियो में मीठी मैगी को बनाने का नुस्खा बताया गया था. इसमें मैगी को पानी के साथ नहीं बल्कि दूध, गुलाब की पंखुड़ियां और दूसरी सामग्री के साथ प्रयोग में लाने को कहा गया है. वीडियो के अंत में मैगी खीर की तरह दिखाई दे रही है

यहां कुछ मजेदार प्रतिक्रियाएं हैं, जो सोशल मीडिया यूजर्स ने दी हैं।

एक व्यक्ति ने लिखा, “स्वीट मैगी, इसके बाद क्या नमकीन जलेबी?”

दूसने ट्विटर यूजर ने लिखा, “यहां यह बताया जा रहा है कि प्रत्येक कदम के साथ कैसे मैगी को बर्बाद करें।”

एक अन्य ने लिखा, “इस वीडियो में एक सामग्री बताना भूल गए, वह है जहर।”

ट्विटर पर गर्ल विद डिंपल्स ने लिखा, “अब मैं एक महीने तक मैगी नहीं खा पाऊंगी।”

स्वीट मैगी के इस वीडियो को अभी तक 963 बार रिट्विट किया गया है और प्लेटफॉर्म पर इसे दो हजार आठ सौ लाइक मिल चुके हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH