City NewsTop NewsUttar Pradesh

यूपी पुलिस ने पार की लापरवाही की सारी हदें, काट दिया बैलगाड़ी का चालान

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली। नया मोटल व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद से ही देशभर से भारी भरकम चालान की ख़बरें आ रही हैं। कहीं पर किसी का 50 हजार का चालान कटा है तो कहीं पर ये चालान लाखों के पार हो गया है। अब चालान को लेकर उत्तर प्रदेश से ऐसी खबर आ रही है जिसे सुनकर आप अपने दांतों तले उंगली दबा लेंगे। खबरों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के साहसपुर में पुलिस ने एक बैलगाड़ी का भी चालान काट दिया।

बैलगाड़ी मालिक रियाज हसन के मुताबिक शनिवार को उन्होंने अपने खेत के बगल में बैलगाड़ी खड़ी की थी। सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार के नेतृत्व में पुलिस एक टीम गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस ने देखा कि बैलगाड़ी के आस पास कोई नहीं है जिसके बाद ग्रामीणों से पुलिस ने बैलगाड़ी के मालिक के बारे में पूछा। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि बैलगाड़ी रियाज की है।

इसके बाद पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के सेक्शन 81 के तहत 1 हजार का चालान रियाज के नाम काट दिया। इसके बाद रियाज ने पुलिस से पूछा कि जब उन्होंने अपने ही खेत के बाहर बैलगाड़ी खड़ी की है तो उनका चालान कैसे कट सकता है। इसके बाद रविवार को उसका चालान रद्द किया गया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH