City NewsRegional

74 साल की उम्र में मां बनी ये महिला, जुड़वा बच्चों को दिया जन्म

गुंटूर। आंध्र प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसको सुनकर हर कोई हैरान है। यहां एक महिला ने 74 साल की उम्र में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।

स्त्री रोग विशेषज्ञ डा सनककयला अरुणा ने कहा कि मां और दोनों नवजात बच्चियां सुरक्षित एवं स्थिर हैं। सनककयला अरुणा की ही देखरेख में सी-सेक्शन किया गया। मंगयम्मा की 1962 में ई राजा राव से शादी हुई थी और इतने सालों में उन्होंने उम्मीद छोड़ दी थी लेकिन जब उनके एक पड़ोसी ने आर्टिफिशियल इनसेमिनेशन के जरिए 55 की उम्र में एक बच्चे को जन्म दिया तो उनकी उम्मीद फिर से जगी और उन्होंने आईवीएफ आजमाया। मंगयम्मा आईवीएफ प्रक्रिया से गुजरी और इस साल जनवरी में गर्भधारण किया।

उधर, डॉक्टरों का मानना है कि यह नया विश्व रिकॉर्ड हो सकता है। गिनीज विश्व रिकॉर्ड के मुताबिक पिछला रिकॉर्ड 2006 में 66 वर्षीय स्पेन की एक महिला के नाम था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH