InternationalTop News

कश्मीर पर अफवाह फैलाना पाकिस्तानी राष्ट्रपति को पड़ा महंगा, ट्विटर ने भेजा नोटिस

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है। वह इस मामले को लेकर दुनिया के कई देशों के पास गया लेकिन हर जगह से उसे दुत्कार कर भगा दिया गया।

इतना सबकुछ होने के बावजूद पाकिस्तानी नेता सोशल मीडिया के जरिए लगातार फेक ख़बरें फैला रहे हैं लेकिन ट्विटर को पाकिस्तानी राष्ट्रपति आरिफ अल्वी का अलाप अच्छा नहीं लगा। उनके एक ट्वीट की वजह से ट्विटर ने उन्हें नोटिस भेजा है।

इस नोटिस को लेकर पाकिस्तान के ह्यूमन राइट्स मिनिस्टर शिरिन मजारी ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्विटर कंपनी पर भेदभाव बरतने का आरोप लगा दिया है। साथ ही उन्होंने कंपनी की तरफ से राष्ट्रपति आरिफ को जारी नोटिस का स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है।

आरिफ अल्वी ने 24 अगस्त को 1:30 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया है। साथ में उन्होंने लिखा कि कश्मीर के यह हालात हैं, इसलिए इस ट्वीट को ज्यादा से ज्यादा रिट्वीट किया जाए। उनके इस ट्वीट को अब तक 9300 बार रिट्वीट किया जा चुका है। साथ ही 16.9 हजार लाइक्स और 1600 के करीब कमेंट मिल चुके हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH