NationalTop News

सीमा पर मंडरा रहे इन दुश्मनो से मास्क पहन कर जवान ले रहे लोहा

सीमा सीमा पर खड़े हमारे जवान दुश्मन की सेना की किसी भी टुकड़ी से ऑखों में ऑखे डालकर बात करने या उनका सामना करने की हिम्मत रखते है। भारतीय सैनिकों की शौर्य गाथा दूर-दूर तक मशहूर है। लेकिन ज़रा सोचिये अपनी बहादुरी से किर्तीमान रचने वाली भारतीय सेना एक दुश्मन से इतनी परेशान हो जाए की उसे अपने चेहरे पर मास्क लगाकर उस दुश्मन से लड़ना पड़ा तो यह नज़ारा आपका लिए कैसा होगा। कुछ ऐसा ही दृश्य देखने को मिल रहा है आजकल भारत-बांग्लादेश की सीमा पर। दरअलस, इस सीमा पर तैनात हमारे बीएसएफ के जवान मच्छरों के आतंक से पिड़ित है।

वहाँ पर सबसे ज़्यादा हमारे सैनिक मच्छरों के आतंक से पिड़ित है। वैसे तो हमारे जवान कुछ वक्त पहले तक तो अपनी वेषभूषा में रहते पर उनके चेहरे खुले रहते थे जिससे वह आसानी से मच्छरों के हमले का शिकार बन जाते थे और फिर मलेरिया जैसी बिमारी हमारे जवानों को या तो बहुत बिमार कर देती थी या फिर कई ने तो अपनी जान से हाथ तक धो दिया। यह मास्क एक जाल की तरह होता है असल में त्रिपुरा और मिजोरम मलेरिया-एन्डेमिक जोन में आते हैं यहां मच्छरों के काटने से मलेरिया का खतरा काफी अधिक होता है इसी से बचाव के लिए जवान मास्क पहन रहे हैं। त्रिपुरा की सीमा बांग्लादेश से लगती है यहां हमारे तैनात जवानों को मलेरिया से बचाव के लिए खास एहतियात बरतना पड़ता है उन्हें जवान फुल बॉडी यूनिफॉर्म, ग्लोव्स पहनते हैं, साथ में एक धुआं करने वाली डिवाइस भी रखते हैं इससे ड्यूटी के दौरान मच्छर दूर भगाए जाते हैं ।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH