NationalTop Newsमुख्य समाचार

जम्मू-कश्मीर में सरकार ने ईद से पहले उठाए ये ज़रूरी कदम

फोटो - ANI

आर्टिकल-370 हटाए जाने के बाद कश्मीर में अभी तक कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई है। इसी बीच बकरीद से पहले घाटी में माहौल सही किया जा रहा है।

जम्मू से जहां धारा-144 हटा ली गई हैं वहीं, कश्मीर में कुछ जगहों पर ढील दी गई है। बकरीद को देखते सरकार ने अहम कदम उठाए हैं।

आइए जानते हैं क्या है ये खास कदम …

– प्रशासन की ओर से घरों पर एलपीजी और सब्जियां भेजी जा रही हैं।
– छुट्टी के दिन घाटी में बैंक और करीब 3500 राशन की दुकानें खुली रहेंगी।
– बकरीद के मद्देनजर कश्मीर में प्रशासन मुस्तैद रहेगा।
– घाटी में छुट्टी के दिन बैंक खुले रहेंगे।
– पुलिस ने लोगों से किसी भी तरह की ‘शरारती और भड़काऊ खबरों’ पर विश्वास नहीं करने का आग्रह किया है।
– जम्मू के 10 जिलों से निषेधाज्ञा हटा दी गई है।

=>
=>
loading...
Devanshu Mani Tiwari
Senior Reporter & Copy Editor