Sports

शोएब अख्तर ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, मिला गोल्डन बटन

नई दिल्ली| अपने कहर बरपाती गेंदों से बल्लेबाजों को थर्रा देने वाले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के सोशल वीडियो नेटवर्किंग साइट-यूट्यूब पर 10 लाख (एक मीलियन) से अधिक सब्सक्राइबर हो गए हैं।

पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, अख्तर के चैनल ‘मीडिया टॉप’ ने 30 दिनों से भी कम समय के अंदर अपने 10 लाख सब्सक्राइबर पूरे किए हैं। चैनल की इस उपलब्धि के लिए अख्तर को ‘यूट्यूब गोल्डन प्ले बटन’ का अवार्ड मिला है।

अख्तर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने खुद को ‘यूट्यूब गोल्डन प्ले बटन’ का अवार्ड मिलने की जानकारी दी है। अख्तर ने इसके लिए विश्व भर में अपने फैन को शुक्रिया कहा है।

पिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब हाल के समय में विश्व कप के दौरान अपने यूट्यूब चैनल पर काफी सक्रिय थे। वह इस चैनल पर एक एक्सपर्ट के रूप में लोगों और क्रिकेटरों से बात करते थे और क्रिकेट तथा मैचों पर चर्चा करते थे, ज्निहें काफी पसंद किया गया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH