RegionalTop News

इस शहर में मटन के नाम पर कुत्ते का मीट खा रहे लोग, पुलिस में शिकायत दर्ज

नई दिल्ली। अगर आप भी मटन-चिकन खाने के शौक़ीन हैं तो ये खबर पढ़ने के बाद आप इसे खाने से पहले सौ बार सोचेंगे। दरअसल बेंगलुरु से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने सबके होश उड़ा दिए हैं। जानकारी मिली है कि यहां के बड़े और नामी होटलों में मटन की जगह पर कुत्तों का मांस खिलाया जा रहा है। बताया गया कि कुत्तोँ को बूचड़खाने में पहले ही कटवाकर लाया जाता है और होटलों और मटन की दुकानों पर बेच दिया जाता है।

दरअसल बेंगलुरु में वीबीएचवी अपार्टमेंट के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने तमिलनाडु की एक एजेंसी को इलाके से कुत्तों को हटाने का ठेका दिया है। अब दावा किया गया है कि इन कुत्तों को पकड़कर बूचड़खाने भेजा जा रहा है और वहां उन्हें काटकर होटलों को मटन बताकर बेचा जा रहा है।

बेंगलुरु के पशु कल्याण अधिकारी के हरीश ने कहा कि इस बात से हम इनकार नहीं कर सकते कि पहले भी कुत्तों के मांस को बेचने के मामले सामने आते रहे हैं। अब दावा किया जा रहा है कि यहां भी कई इलाकों में कुत्ते के मांस बेचे जा रहे हैं। इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH