Top NewsUttar Pradesh

यूपी के सोनभद्र में सामूहिक नरसंहार, जमीनी विवाद में 10 लोगों की गोली मारकर हत्या

लखनऊ। यूपी के सोनभद्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के घोरावल के मूर्तिया गांव में बुधवार की दोपहर जमीन विवाद में हुई फायरिंग में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 लोगों के घायल होने की खबर है।

स्‍थानीय लोगों के मुताबिक, विवाद के दौरान आपस में असलहे से फायरिंग और गड़ासा चलने से कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। इस आपसी विवाद में कई घरों के चिराग बुझ गए तो कई की मांग सूनी हो गई। वारदात के बाद से ही गांव में मातम पसरा हुआ है।

जानकारी के अनुसार यह संघर्ष गोंड़ बिरादरी और गुर्जर बिरादरी के बीच है। दोनों ओर से करीब 100-100 लोगों के यह खूनी झड़प हुई है।

उधर, फायरिंग की सूचना के बाद घोरावल पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी भी घठनास्थल पर पहुंच चुके हैं। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के बाद तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिसबल को तैनात कर दिया गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH