RegionalTop News

मुंबई के डोंगरी में 4 मंजिला इमारत गिरी, 12 की मौत, 40 अभी भी दबे

मुंबई। दक्षिणी मुंबई के डोंगरी क्षेत्र में मंगलवार को चार मंजिल की एक इमारत ढह गई, जिसके मलबे में दबकर 12 लोगों की मौत हो गई है। मलबे में अभी भी करीब 40 लोगों के दबे होने की आशंका है। केसरबाई इमारत मंगलवार सुबह लगभग 11:30 बजे ढह गई। इसके बाद अग्निशमन दल, पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमों ने घटनास्थल पर जाकर बचाव अभियान शुरू कर दिया था।

मिली जानकारी के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त इमारत में 15 से भी अधिक परिवार रहते थे। बीएमसी के पीआरओ का कहना है कि यह म्हाडा बिल्डिंग थी, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि इस बिल्डिंग का नाम जर्जर हो चुकी इमारतों की लिस्ट में नहीं है।

दो-तीन दिन पहले स्थानीय लोगों ने इस बिल्डिंग की एक तस्वीर भी खीची थी। इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि इसमें बिल्डिंग की स्थिति कितनी खराब थी। तस्वीर में दरारें साफ देखी जा सकती हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस दल, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस समेत बचाव दल घटना स्थल पर पहुंच गया है, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन भी शुरू कर दिया गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH