City NewsRegional

ट्रेन में DIG के सामने बैठी थी अधिकारी की पत्नी, मौका पाकर पुलिस अफसर ने पकड़ लिया हाथ

जबलपुर। चलती ट्रेन में रेलवे अधिकारी की पत्नी से छेड़छाड़ करने के मामले में आरपीएफ के उप महानिरीक्षक विजय खातरकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हालांकि उन्होंने खुद को पाक साफ़ बताया है। उनका कहना है कि ट्रेन में यात्रा के दौरान गलती से उनका हाथ महिला के हाथ से टच हो गया था। मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है।

जीआरपी के अधीक्षक सुनील जैन ने बताया, ‘सीनियर डिविजनल स्तर के रेलवे अधिकारी की पत्नी अपनी 6 साल की बेटी के साथ इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस से जबलपुर आ रही थी। एसी-1 कोच में उनका रिजर्वेशन था। उनके सामने वाली सीट पर जबलपुर आरपीएफ में पदस्थ डीआईजी विजय खातरकर यात्रा कर रहे थे।’

उन्होंने कहा, “तड़के नरसिंहपुर-श्रीधाम के बीच (गाडरवारा जीआरपी थाना इलाके में) डीआईजी ने महिला यात्री के साथ चलती ट्रेन में अश्लील हरकत की, जिसका महिला ने विरोध करते हुए चिल्लाना शुरू कर दिया। महिला की आवाज सुनकर यात्रा कर रहे अन्य लोग भी एकत्र हुए।” लोगों ने महिला को आरोपी अफसर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने को कहा। इसके बाद ट्रेन से उतरकर महिला सीधे जीआरपी थाने गईं और मामला दर्ज कराया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH