Sports

न्यूज़ीलैंड के इस घर के भेदी ने इंग्लैंड को बनाया वर्ल्ड कप चैंपियन, देखते रह गए कीवी

नई दिल्ली। इंग्लैंड ने 2019 क्रिकेट विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। रविवार को खेला गया विश्व कप का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 241 रन बनाए। जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम ने भी 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 241 बना लिए। इंग्लैंड ने सुपर ओवर में 15 रन बनाए और न्यूजीलैंड की टीम भी सुपर ओवर की 6 गेंदों में 15 रन ही बना सकी।

आईसीसी के नियम के मुताबिक इस स्थिति में मैच में ज्यादा चौके लगाने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाता है। इस मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के मुकाबले ज्यादा चौके लगाए थे जिस आधार पर उसे विजेता घोषित कर दिया गया। इंग्लैंड ने इस मैच में कुल 24 चौके लगाए, जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी पारी में कुल 14 चौके ही लगाए थे। वैसे इस मैच में बेन स्टोक्स के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। मैच एक और जहां इंग्लैंड की हार निश्चित दिख रही थी, स्टोक्स ने एक छोर संभाले रखा और टीम की नैया पार लगाई।बेन स्टोक्स ने नाबाद रहते हुए 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 98 गेंदों में 84 रन बनाए। इसी के चलते उन्हें वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।

आपको जानकर हैरानी होगी की न्यूजीलैंड को अपना पहला खिताब हराने में एक उन्ही के देश के विभीषण की भूमिका रही। जी हां, ये विभीषण कोई और नहीं, बल्कि इंग्लैंड टीम के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स हैं। बेन स्टोक्स न्यूजीलैंड के लिए विभीषण इसलिए हैं क्योंकि वे न्यूजीलैंड में जन्मे हैं, लेकिन अब वे इंग्लैंड के लिए खेल रहे हैं। बेन स्टोक्स का जन्म न्यूजीलैंड के कैंटबरे में हुआ है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH