Business

जब Zomato ने कहा, ‘दोस्तो, कभी घर का खाना भी खा लिया करो’, अमेज़न-यूट्यूब ने लिए मज़े

नई दिल्ली। भूखों को खाना खिलाने के लिए मशहूर फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ज़ोमैटो (Zomato) ने ऐसा ट्वीट कर दिया जिसपर कई ब्रांड्स ने खूब मज़े लिए। ज़ोमैटो ने लिखा, ‘दोस्तो, कभी घर का खाना भी खा लेना चाहिए’।

इस पर यूट्यूब ने लिखा, ‘दोस्तों, कभी रात के 3 बजे, फोन साइड पर रख कर सो जाना चाहिए’। वहीं अमेज़न प्राइम वीडिया के ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट किया गया, ‘दोस्तो, कभी-कभी केबल पर भी कुछ देख लेना चाहिए।’

ट्रैवल और होटल बुकिंग ऐप ixigo ने जोमैटो के ट्वीट पर लिखा, ‘दोस्तों, कभी-कभी घर पर भी बैठना चाहिए’।

पेमेंट ऐप MobiKwik ने लिखा, ‘दोस्तों, कभी-कभी लाइन में लग कर भी बिजली का बिल भर देना चाहिए’।

फूड डिलिवरी कंपनी Faasos ने लिखा कि कभी-कभी खुद खाना बना लेना चाहिए। मगर इसके बाद Zomato ने जो इनके जवाब दिए, इसे पढ़कर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।

गौर करने वाली बात ये है कि ये सारी कंपनियां जिस चीज़ को प्रमोट करती हैं उसी का उलटा करने के लिए बोल रही हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH