Uncategorized

लखनऊ से 50 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए निकली थी ‘मौत’ की बस, पुल से गिरने से 29 की मौत

लखनऊ। सोमवार को उत्तर प्रदेश के आगरा के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक बड़ा हादसा हो गया। सुबह करीब 4:30 बजे लखनऊ से दिल्ली जा रही अवध डिपो की जनरथ एक्सप्रेस रोडवेज बस नाले में जा गिरी। इस हादसे में 29 लोगों की मौत हो गयी और करीब 2 दर्जन लोग बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए हैं। बस रेलिंग को तोड़ते हुए 50 फ़ीट गहरे नाले में गिर गई। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। हादसे का पता चलते ही सुरक्षा बल और पुलिसकर्मी मौके पर पहुँच गए। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएम ने हादसे के मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रूपए मुआफ़ज़ा देने का ऐलान किया है।

यूपी सीएम ऑफिस के टि्वटर अकाउंट पर ट्वीट किया गया है, ‘योगी आदित्यनाथ ने जनपद आगरा में हुई सड़क दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया व घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए प्रशासन को निर्देश दिए हैं। उन्होंने दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।’

यूपी पुलिस ने टि्वटर पर लिखा है, ‘यमुना एक्सप्रेस-वे पर, इटावा से दिल्ली जा रही अवध डिपो की जनरथ एक्सप्रेस रोडवेज बस सं यूपी 33 एटी 5877 अनियंत्रित होकर ग्राम कुबेरपुर के पास झरना नाला में गिर जाने से पानी के अंदर आधी डूब गयी। 27 शव निकाले गये तथा करीब 15-16 लोगों घायल अवस्था में निकाल कर अस्पताल भेजा गया है।’ साथ ही लिखा है कि ‘यूपी के डीजीपी ओपी सिंह राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी खुद कर रहे हैं। सभी सीनियर अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। शोक संतप्त परिजनों के प्रति हमारी संवेदना और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना। हम घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी करते हैं।’

फिलहाल मौके पर राहत बचाव कार्य चल रहा है। जिले के आला अधिकारियों ने बताया कि नाले में पानी भरे होने की वजह से राहत कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। वह सभी लगातार इस मामले की कार्यवाही में लगे हुए हैं। हालांकि अभी हादसे की वजह नहीं मालूम हो सकी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि रास्ते में ड्राइवर की झपकी लगने की वजह से भयानक हादसा हो गया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH