Regional

जयललिता के निधन पर तेलुगू फिल्म उद्योग में शोक की लहर

तमिलनाडु, जयललिता, तेलुगू फिल्म उद्योग, जमुना, अभिनेत्री सामंत रूथ प्रभुTelugu Films
तमिलनाडु, जयललिता, तेलुगू फिल्म उद्योग, जमुना, अभिनेत्री सामंत रूथ प्रभु
Telugu Films

हैदराबाद | तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के निधन पर तेलुगू फिल्म उद्योग ने मंगलवार को शोक जताया और उनके सह-कलाकारों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। जमुना, कृष्णा तथा मोहन बाबू जैसे दिग्गज कलाकारों ने सेट पर जयललिता के साथ बिताए पलों को साझा किया।

जमुना ने कहा कि जयललिता महिलाओं के लिए आदर्श हैं, क्योंकि उन्होंने अपने मार्ग में आने वाली सभी बाधाओं से मुकाबला किया और शोहरत व सफलता की ऊंचाइयों को छुआ।

फिल्म ‘श्री कृष्ण विजयम’ (1969) में जयललिता के साथ काम कर चुकीं जमुना ने कहा कि उनके साथ काम करना उनका सौभाग्य था।

दिलचस्प बात यह है कि इंडस्ट्री में उस वक्त नई-नई आईं जयललिता ने उस फिल्म में महान कलाकार एन.टी.रामाराव के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी।

दिग्गज अभिनेत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद भी जयललिता अपने सह कलाकारों को नहीं भूलीं और उनकी कुशल-क्षेम पूछती रहती थीं।

जमुना ने कहा कि जयललिता सभी कलाकारों खासकर गरीबों के लिए चिंतित रहती थीं।

तत्कालीन सुपरस्टार कृष्णा ने भी जयललिता को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने उनके साथ लगभग 25 तेलुगू फिल्मों में काम किया।

फिल्म ‘गुडाचारी 116’ (1967) में जयललिता के साथ काम करने वाले कृष्णा ने उन्हें एक मिलनसार तथा मृदुभाषी करार दिया।

एक अन्य दिग्गज अभिनेता मोहन बाबू ने जयललिता के निधन पर गहरी संवेदना जताते हुए उन्हें महिला शक्ति का प्रतीक करार दिया।

उन्होंने ट्वीट किया, “और, करिश्माई व मिलनसार जयललिता गारू के सफर का अंत हो गया। महिला शक्ति की प्रतीक।”

एक अन्य दिग्गज अभिनेत्री जयसुधा ने ट्वीट किया, “महान महिला जयललिता गारू की आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें। आपकी प्रेरणा के माध्यम से आप हमेशा हमारे आसपास रहेंगी।”

तेलुगू फिल्मों में जयललिता का सफर बेहद स्मरणीय रहा है। इस दौरान, अभिनेता शोभन बाबू से उनके रोमांटिक संबंधों की खूब चर्चा होती थी।

जयललिता के निधन पर तेलुगू फिल्मों के कई शीर्ष कलाकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

एक अन्य मशहूर अभिनेता महेश बाबू ने कहा, “जे.जयललिता गारू के निधन से बेहद दुख हुआ। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार तथा पूरे तमिलनाडु को ताकत मिले।”

अभिनेत्री सामंत रूथ प्रभु ने ट्वीट किया, “आपका जीवन संघर्षपूर्ण व विजयीपूर्ण रहा। आपसे लड़ने की प्रेरणा मिलती है और आशा करते हैं कि हम जीतेंगे। आप कभी नहीं मर सकतीं।”

 

=>
=>
loading...