RegionalTop News

बीजेपी सांसद का अजीबोगरीब बयान, बोले- मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत के लिए 4जी जिम्मेदार

पटना।बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से हो रही मौत पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद अजय निषाद का गैर जिम्मेदाराना बयान सामने आया है। सोमवार को अजय ने कहा कि इसके लिए 4जी जिम्मेदार है। आगे उन्होंने सभी जी के नाम भी बताए। उन्होंने कहा कि गांव, गर्मी, गरीबी और गंदगी इस बीमारी का कारण है। बीजेपी सांसद ने कहा कि अति पिछड़ा समाज के लोगों का इस बीमारी से ताल्लुक हैं। उनका रहन-सहन नीचे है। बच्चे बीमार हैं।

मुजफ्फरपुर से सांसद अजय निषाद ने कहा, ‘यह मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में है। हर आदमी की अपनी व्यस्तता होती है। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर गए, उसके लिए उन्हें आभार है। इस मामले में ठोस कदम उठाने की जरूरत है कि आने वाले समय में बीमारी पर कैसे काबू पाया जाए। बच्चे जो बीमारी की हालत में अस्पताल में आते हैं, उनकी और मरने वाले बच्चों की संख्या कैसे कम हो।’

बीजेपी सांसद अजय निषाद ने कहा, ‘अभी तक बीमारी अज्ञात है। हर कोई अपनी राय दे रहा है। मेरा मानना है कि हमें 4जी पर ज्यादा काम करने की जरूरत है। पहले जी से गांव, दूसरे जी से गर्मी, तीसरे जी से गरीबी और चौथे जी से गंदगी। कहीं न कहीं इससे इस बीमारी का ताल्लुक है। जो भी इलाज के लिए मरीज आते हैं, वह गरीब तबके से होते हैं। ज्यादार अनुसूचित जाति के होते हैं। उनका रहन-सहन का स्तर बहुत नीचे है। उसको भी ऊपर उठाने की जरूरत है।’

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH