NationalTop News

ओवैसी की शपथ के वक्‍त लगे जय श्रीराम के नारे, जवाब में बोले- अल्लाहु अकबर

नई दिल्ली। लोकसभा में सांसदों की शपथ-ग्रहण के दौरान मंगलवार को जब हैदराबाद से सांसद और आल इंडिया मजलिस-इ-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का नंबर आया तो सत्‍ता पक्ष की ओर से ‘जय श्रीराम’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारे लगे। शपथ ग्रहण के लिए बढ़ रहे ओवैसी ने जब इन नारों को सुना तो तंज के लिहाज से और इन नारों को लगाने का आह्वान किया। उसके बाद जब उन्‍होंने शपथ ली तो उसके बाद ‘जय भीम, जय मीम, तकबीर, अल्लाहु अकबर, जय हिंद का नारा लगाया।’

शपथ के दौरान हुई नारेबाजी पर ओवैसी ने कहा कि अच्छी बात है कम से कम मुझे देखकर उन्हें राम की याद तो आई। उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उम्मीद है कि बीजेपी वालों को संविधान और मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत भी याद रहेगी।

बता दें कि ओवैसी केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ सबसे मुखर होकर बोलते आए हैं। फिर चाहे राम मंदिर का मसला हो या फिर तीन तलाक से जुड़ा बिल, इन तमाम अहम मुद्दों को लेकर ओवैसी ने लगातार 5 साल मोदी सरकार की खिलाफत की है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH