SportsTop News

जानें सानिया मिर्ज़ा ने ये क्यों कहा, ‘मैं पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की मां नहीं हूं’

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप में भारत से मिली करारी हार के बाद पाकिस्तानी टीम को वहां के लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। लोग इतने गुस्से में हैं कि सभी खिलाड़ियों को टीम से निकालकर नए खिलाड़ियों को टीम में जगह देने की मांग कर रहे हैं। इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रही है। इस वीडियो में पाकिस्तानी टीम और सानिया मिर्जा एक शीशा पैलेस में नजर आ रहे हैं।

अब इस मामले में ट्विटर पर सानिया मिर्जा को आड़े हाथों लिया जा रहा है। इनमें वीना मलिक भी शामिल हैं, जो सानिया से सवाल कर रही हैं। वीना ने ट्विटर पर लिखा, ‘सानिया मैं आपके बच्चे को लेकर बहुत चिंतित हूं। आप लोग बच्चे के साथ शीशा पैलेस में हैं क्या यह ख़तरनाक नहीं है? जहां तक मुझे पता है कि आर्ची जंक फूड के लिए जाना जाता है और यह एथलीट/लड़कों के लिए ठीक नहीं होता। क्या आपको यह नहीं पता है कि आप मां हैं और ख़ुद भी एथलीट हैं।’

वीना के इस ट्वीट पर सानिया मिर्जा भड़क गईं और करारा जवाब दिया। उन्होंने लिखा, ‘वीना मैं अपने बच्चे को शीशा पैलेस लेकर नहीं गई थी। इन सबके लिए आपको और बाक़ी दुनिया की चिंता नहीं होनी चाहिए। मैं अपने बच्चे का ख्याल किसी से भी कम नहीं रखती हूं। दूसरी बात यह कि मैं पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की न तो डाइटीशियन हूं और न ही उनकी मां, प्रिंसिपल या शिक्षक।’

सानिया मिर्ज़ा के जवाब में वीना मलिक ने लिखा, ‘यह जानकर अच्छा लगा कि बच्चा आपके साथ नहीं था। ओह क्या मैंने ये कहा था कि आप पाकिस्तानी टीम की डाइटीशियन या मां हैं? मैंने ये कहा कि आप एक एथलीट हैं और आपको पता होना चाहिए कि फिटनेस कितनी अहम है। और क्या आप एक क्रिकेटर की पत्नी नहीं हैं? आपको उनकी सेहत की भी चिंता करनी चाहिए। क्या मैं ग़लत कह रही हूं?’

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH