NationalTop News

बिश्केक में देखते रह गए पाक पीएम इमरान, मोदी ने नहीं मिलाया हाथ

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिश्केक में पाकिस्तान को एक बार फिर कड़ा संदेश दिया है कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं हो सकती।

दरअसल, पीएम मोदी और पाकिस्तान पीएम इमरान खान बिश्केक में हो रहे शंघाई सहयोग संगठन में शिरकत करने पहुंचे थे लेकिन दोनों के बीच न कोई मुलाकात हुई और न ही कोई बातचीत।

SCO की 19वीं बैठक के उद्घाटन समारोह में कई राष्ट्राध्यक्षों ने हिस्सा लिया। संयोग से पीएम मोदी और इमरान खान हॉल में एक साथ ही पहुंचे। लेकिन पीएम मोदी ने इमरान खान से हाथ मिलाने की बात तो दूर उन्हें देखा तक नहीं।

वहीं, एक रूसी न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान के साथ भारत का रिश्ता न्यूनतम बिंदु पर पहुंच गया है। खान ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि मोदी बहुमत का इस्तेमाल सभी विवादों को सुलझाने में करेंगे।

बिश्केक जाने से पहले भी इमरान ने कहा था कि इस मंच पर भारत समेत तमाम देशों के साथ रिश्ते मजबूत करने का मौका होगा।

आपको बता दें कि बिश्केक जाने से पहले पीएम मोदी के लिए पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस खोल दिया था लेकिन पीएम मोदी ने पाकिस्तान एयरस्पेस का इस्तेमाल न करते हुए ओमान का लंबा रास्ता चुना था।

=>
=>
loading...
Mohammad Faique
the authorMohammad Faique