Uttar Pradesh

अलीगढ़ में ट्विंकल हत्याकांड और हमीरपुर छात्रा दुष्कर्म मामले पर क्या बोले DGP

अलीगढ़। अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम ट्विंकल की हत्या व हमीरपुर में छात्रा के साथ हुए अपहरण, दुष्कर्म और फिर हत्या को लेकर सूबे की कानून व्यवस्था पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओमप्रकाश ने पत्रकारों के सामने आकर अब तक की गई कानूनी प्रक्रिया के अनुसार कार्यवाही पर प्रकाश डाला ।

डीजीपी ने कहा कि बच्ची हो या वयस्क किसी के भी साथ किसी भी प्रकार के अपराध को किसी भी सूरत-ए-हाल में बर्दाश्त नही किया जाएगा और उसपर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

डीजीपी ने कहा कि उत्तरप्रदेश पूरी तरह से मुस्तैद है और चप्पे चप्पे पर नजर बनाए हुए है। लॉ एन आर्डर हर हाल में बरकार रहेगा। वह आगे बोले कि कोई भी अनहोनी प्रदेश में घटित नही होने दी जाएगी।

वहीं अलीगढ़ कांड के बाद अल्पसंख्यक समुदाय में बढ़ते हुए भय के माहौल के संदर्भ में बताते हुए डीजीपी ने कहा कि यूपी पुलिस अपराध व अवांछितों पर काबू पाने में सक्षम है इसमें किसी प्रकार का संदेह नही।

द्वारकेश बर्मन की रिपोर्ट

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH