Sports

क्रिकेट इतिहास में हुआ पहली बार, बॉलर ने मारा बोल्ड , बॉल विकेट्स में लगकर छक्के के लिए चली गई

लंदन। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय की 153 रनों की शानदार पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड ने शनिवार को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप मैच में बांग्लादेश को 106 रनों से हराकर अपनी दूसरी जीत हासिल की।

रॉय ने 121 गेंदों की पारी के दौरान 5 छक्के जड़े और 14 चौके लगाए। उनकी और बाद में जोस बटलर की शानदार स्ट्रोक से भरी 64 रनों की अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 386 रन बनाए। बांग्लादेश की टीम शाकिबुल हसन की 121 रनों की पारी के बावजूद इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 48।5 ओवर में 280 रन ही बना सकी। इस मैच के दौरान एक मज़ेदार वाक्या देखने को मिला।

जोफ़रा आर्चर अपना पहला ओवर फेंक चुके थे। उन्होंने उस ओवर में एक भी रन नहीं दिया था। अगले ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने सौम्य सरकार को बोल्ड कर दिया। बॉल स्टंप के एकदम ऊपर लगी और विकेट्स में लगने के बाद वो विकेटकीपर के सिर के ऊपर से उड़ती हुई बाउंड्री पार चली गयी। बीच में कोई टप्पा नहीं। इंटरनेशनल क्रिकेट में शायद इससे पहले कभी नहीं हुआ हो कि कोई गेंद स्टंप पर लगने के बाद सीधा बाउंड्री पार चली जाए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH