Top NewsUttar Pradesh

VIDEO: जब अखिलेश ने काफिला रुकवाकर गरीब ठेले वाले से खरीदा भुट्टा, बोले- बहुत महंगा दे रहे हो

लखनऊ। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार को बाराबंकी शराब काण्ड में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे। लोगों से मिलकर जब वह वापस लौट रहे थे तो उन्होंने अपना काफिला एक भुट्टे वाले के पास रुकवाया। अखिलेश यादव ने ठेले पर भुट्टा बेच रहे व्यक्ति से भुट्टे का रेट पूछा और एक भुट्टा लेकर खाया।

अखिलेश यादव ने ठेले वाले से भुट्टे की किस्म पूछते हुए पूछा कि आखिर यह भुट्टा कहां का है। ठेले वाले ने जवाब दिया कि बहराइच का है। इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि मीठा है और कितने में बेच रहे हो तो ठेले वाले ने जवाब दिया कि हां मीठा है और वह दस रुपए में इसे बेंच रहा है। इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि बहुत महंगा दे रहे हो और अगर मीठा नहीं हुआ तो इसकी वापसी तो होगी नहीं। भुट्टे वाला बोला भय्या 5 रूपए की खरीद आती है।

फिर अखिलेश ने उससे एक भुट्टा लिया और अपनी गाड़ी में बैठकर खाने लगे और उनकी गाड़ी का काफिला आगे बढ़ गया। जाते-जाते अखिलेश मीडिया से बोल गए कि भुट्टा अच्छा था लेकिन कम मीठा था। ये पूछने पर क्या भुट्टा महंगा तो नही था तो जवाब था। नही 10 रूपए का था। क्या महंगा देंगा गरीब बेचारा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH