Sports

विराट कोहली के लिए लंदन पहुंची उनके स्कूल की मिट्टी, जानें क्यों

लंदन। इंग्लैंड एंड वेल्स में जारी विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे विराट कोहली को आर्शीवाद देने के लिए उनके पूर्व स्कूल ने एक नायाब तरीका अपनाया है। स्टार स्पोर्ट्स ने शुक्रवार को एक ट्वीट करके बताया कि उत्तम नगर स्थित विशाल भारती स्कूल ने भारतीय कप्तान को आर्शीवाद देने के लिए लंदन में उनके लिए स्कूल की मिट्टी भेजी है।

स्टार स्पोर्ट्स ने ट्वीट किया, “विराट कोहली के स्कूल की मिट्टी उन्हें आर्शीवाद देने लंदन जा रही है। विराट ने स्कूल में ही क्रिकेट खेलना सीखा।” कोहली ने नौवीं कक्षा में सेवियर कॉन्वेंट में शामिल होने से पहले विशाल भारती में ही पढ़ाई की थी।

विशाल भारती में पढ़ाई करने के दौरान ही वह 1998 में वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी में शामिल हुए थे। तब से लेकर अबतक कोहली ने एक लंबा सफर तय किया है। वह 2008 में पहली बार भारतीय टीम के लिए खेले और फिर कप्तान भी बने।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH