NationalTop Newsमुख्य समाचार

रक्षा मंत्री का कार्यभार संभालने से पहले नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे राजनाथ सिंह, शहीदों को श्रद्धांजलि

पिछले मंत्रालय में गृहमंत्री रहे राजनाथ सिंह ने 2019 में बनी मोदी सरकार में रक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया है। इस मौके पर रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नायक ने इस मौके पर राजनाथ को फूल देकर उनका स्वागत किया।

कार्यभार संभालने से पहले राजनाथ सिंह शनिवार सुबह वॉर मेमोरियल पहुंचे जहां उन्होंने शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उनके साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल रहे। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह भी मौजूद रहे।

गृहमंत्री के रूप में राजनाथ सिंह के सामने कई चुनौतियां है। सेना, नौसेना और वायुसेना की युद्धक क्षमताओं को मजबूत बनाने की चुनौती का सामना करना है। साथ ही उनके लिए अन्य बड़ी चुनौती चीन के साथ लगी सीमाओं पर शांति बनाए रखने की है।

बता दें, राजनाथ सिंह के पास पूर्ववर्ती मोदी सरकार में गृह मंत्रालय था लेकिन अब नए मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद उन्हें रक्षा मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है। उनसे पहले यह मंत्रालय निर्मला सीतारमण के पास था। अधिकारियों के अनुसार सिंह शनिवार को रक्षा मंत्रालय का पद्भार संभालेंगे।

 

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava