Regional

बच्चों को ट्रेन में छोड़ पानी लेने उतरा था यात्री, अचानक गेट हो गया बंद, फिर RPF ने जो किया..

नई दिल्ली। जालंधर रेलवे स्टेशन पर उस समय अजीब स्थिति पैदा हो गई जब दिल्ली से अमृतसर जा रहा एक यात्री शताब्दी के ऑटोमेटिक गेट बंद होने के कारण ट्रेन में नहीं चढ़ पाया और गाड़ी चल निकली। गाड़ी के अंदर उसके बच्चे भी थे।

जैसी ही गाड़ी चली वो चिल्लाने लगा कोई तो ट्रेन रोको अंदर मेरे बच्चे हैं। उसकी गुहार सुनकर आरपीएफ के जवानों ने ट्रेन के गार्ड को सूचना दी। इसके बाद कुछ दूरी पर ट्रेन को रोका गया और वह यात्री ट्रेन में सवार हो सका।

जानकारी के अनुसार, यात्री ट्रेन से कुछ खाने-पीने का सामान लेने के लिए उतरा ही था कि ट्रेन चलने लगी। जब तक वह ट्रेन में वापस चढ़ता दरवाजे खुद-ब-खुद बंद हो गए।

दरअसल, शताब्दी में तेजस के कोच लगाए गए हैं जो गाड़ी रुकने और चलने पर खुद ब खुद खुलते और बंद होते हैं। इसी कारण यह यात्री चलते समय दरवाजे बंद होने के कारण ट्रेन में नहीं चढ़ सका।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH