NationalTop Newsमुख्य समाचार

फिर संसदीय दल की नेता चुनी गयीं सोनिया गांधी, शिकस्त के बाद राहुल गांधी के बोलबच्चन कहा-’52 ही बीजेपी के लिए काफी, इंच-इंच लड़ेंगे’

लोकसभा चुनाव 2019 में मुंह कि खाने के बाद कांग्रेस ने अपने 52 सांसदों के साथ संसदीय दल बैठक की जिसमें सोनिया गांधी को एक बार फिर कांग्रेस संसदीय दल कि चेयरपर्सन के रूप में नियुक्त हुई। उनकी नियुक्ति पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और साथ ही 12.13 करोड़ मतदाताओं को धन्यवाद दिया।

इस बैठक की अध्यक्षता सोनिया गांधी ने की जिसमें पार्टी के पार्टी के सभी 52 लोकसभा सांसद बैठक में मौजूद थे। इस बैठक में कांग्रेस के राज्यसभा सदस्यों ने भी हिस्सा लिया। सीपीपी की बैठक संसद के सेंट्रल हॉल में हुई।

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने सोनिया गांधी को सीपीपी प्रमुख के रूप में चुनने का प्रस्ताव दिया, जिसे सभी ने स्वीकार कर लिया। सोनिया गांधी को विपक्ष नेता, मुख्य सचेतक और उनके प्रतिनियुक्ति की नियुक्ति के लिए अधिकृत किया गया।

इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं में हार के बाद जान फूंकते हुए उन्हें आक्रामक और मजबूत बने रहने के लिए कहा। साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि ‘हम 52 सांसद ही बीजेपी से लड़ने के लिए काफी हैं।’

लोकसभा चुनाव में सूपड़ा साफ़ होने और नेताओं के इस्तीफे के बाद भी राहुल गांधी अपनने बचे कुचे सांसदों को उम्मीद बांधने में लगे हुए थे, उन्होंने कहा कि, ‘हम 52 सांसद हैं और मैं गारंटी देता हूं कि ये 52 ही बीजेपी से इंच- इंच लड़ने के लिए काफी हैं।’

आपको बता दें कि कांग्रेस के पास लोकसभा में उसके सिर्फ 52 सांसद हैं जबकि विपक्ष का दर्जा पाने के लिए एक पार्टी के पास कम से कम 55 सांसद होने जरूरी हैं। 2014 लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस के सिर्फ 44 संसद पहुंचे थे। 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बीजेपी के हाथों करारी मात मिली है, ऐसे में पार्टी के सामने एक बार नेता विपक्ष का संकट पैदा हो गया है। हालांकि, लोकसभा में बहुत कम संख्या होने के बावजूद राहुल आक्रामक नजर आ रहे हैं और उन्होंने अपने नेताओं से बीजेपी के खिलाफ इंच-इंच लड़ने कि बात कह रहे हैं।

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava