NationalTop Newsमुख्य समाचार

‘दीदी’ को लगा 440 वोल्ट का झटका! TMC विधायक समेत चार बड़े नेता BJP में शामिल

लोकसभा 2019 के चुनावीं में मोदी सरकार ने एक बार फिर खुद को साबित किया है। इसी बीच ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस और सीपीएम को जोरदार झटका लगा है। लोकसभा चुनाव 2019 में कई सीटों का नुकसान होने के बाद टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक बार फिर 440 वॉल्ट का झटका लगा है।आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में नुकसान पहुंचाने के बाद भाजपा लगातार दीदी को झटके देती जा रही है।
बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के विधायक मनिरुल इस्लाम ने बीजेपी ज्वाइन किया। इसके बाद कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में टीएमसी विधायक मनिरुल इस्लाम समेत टीएमसी नेता गदाधर हाजरा, मोहम्मद आसिफ इकबाल और निमाई दास ने भी कमल थाम लिया।टीएमसी में अब पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला जारी हो गया है। मंगलवार को बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि सात चरणों में टीएमसी नेताओं को वे पार्टी में शामिल कराएंगे।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, ‘दीदी के अहंकार के कारण वहां लोगों का दम घुट रहा है। इसलिए बड़ी संख्या में लोगों का विश्वास मोदी जी पर है। मोदी जी न सिर्फ बंगाल के अंदर शांति की स्थापना करेंगे, हिंसा समाप्त करेंगे बल्कि बंगाल का विकास करेंगे।’

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava