RegionalTop News

आग से झुलसी बेटी की जेब में रखा फोन बजा, इसी से पिता ने की बेटी के शव की पहचान

नई दिल्ली। गुजरात के सूरत में एक कोचिंग संस्थान में शुक्रवार को आग लगने की घटना में मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 23 हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि आग की वजह से कई छात्र जलकर राख हो गए, वहीं कई ने घबराहट में इमारत से छलांग लगा दी और उनकी मौत हो गई।

दमकल विभाग के कर्मियों ने कहा कि सरथना इलाके में स्थित तक्षशिला इमारत में हुए हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इमारत की छत पर अस्थायी ढांचे के निर्माण के साथ कोचिग संस्थान चलाया जा रहा था। यहां पहुंचने के लिए लकड़ी की सीढ़ी बनाई गई थी। आग में झुलसने के बाद शव की पहचान करना मुश्किल हो गया था। बच्चों के परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो शवों को देखकर अपने लाडलों को पहचानना मुश्किल हो गया।

मृतकों में 18 वर्षीया ऐशा खड़ेला भी एक थी। घटना में मौत के बाद उसका शव अस्पताल की मॉर्चुरी में रखा था। जब पिता ने कॉल किया, तो ऐशा की जेब में रखा मोबाइल फोन बजा। फोन मॉर्चुरी के कर्मी ने उठाया और सारी घटना बताई। झुलसने के बाद भी ऐशा का फोन सुरक्षित था, जिससे उसकी पहचान हुई।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH