NationalTop Newsमुख्य समाचार

NAMO की जीत का डंका अब दुनिया में, विदेशी मीडिया ने मोदी के लिए लिखी कुछ ऐसी बात

देश के सबसे बड़े लोकतंत्र यानि लोकतंत्र के महापर्व के चुनावी नतीजों पर पूरी दुनिया की नज़र टिकी हुई थी। 23 मई को आए चुनावी परिणामों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष को धाराशायी करते हुए अभूतपूर्व और अविश्वसनीय जीत हासिल की है। इस जीत की गूंज विदेशी मीडिया तक जा पहुंची। विदेशी मीडिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सत्ता में वापसी को कुछ इस तरह से देखा।वॉशिंगटन पोस्ट ने ‘राष्ट्रवाद की अपील के साथ भारत के मोदी ने जीता चुनाव’ शीर्षक के साथ लिखा, “भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी ने दुनिया के सबसे बड़े चुनाव में भारी जीत हासिल की। अखबार ने यह भी लिखा, मोदी की जीत उस धार्मिक राष्ट्रवाद की जीत है जिसमें भारत को धर्मनिरपेक्षता की राह से अलग हिंदू राष्ट्र के तौर पर देखा जाता है। भारत में 80 फीसदी आबादी हिंदू है लेकिन मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध व अन्य धर्मों के लोग भी रहते हैं।”बीबीसी वर्ल्ड ने लिखा कि, ‘भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम चुनाव में शानदार जीत दर्ज करते हुए पांच वर्षों का दूसरा कार्यकाल हासिल कर लिया है। इस बहुमत को पीएम मोदी की हिंदू राष्ट्रवादी राजनीति का बहुमत बताया जा रहा है।

गल्फ न्यूज ने पीएम मोदी की जीत का “TSUNAMO 2।0 SWEEPS INDIA” शीर्षक लिखा है जिसका अर्थ है दशकों के बाद बीजेपी की अभूतपूर्व जीत। इस अखबार ने नरेंद्र मोदी के पिछले पांच सालों में किये गए अभी कार्यों का वर्णन करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और नरेंद्र मोदी की पूरी कहानी लिखी है।चीन सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने लिखा,’ भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद समावेशी भारत का वादा किया।वही बहुचर्चित अखबार द न्यू यॉर्क टाइम्स ने “भारत के चौकीदार नरेंद्र मोदी की चुनाव में ऐतिहासिक जीत” शीर्षक दिया और नरेंद्र मोदी को बधाई दी।

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava