NationalTop News

BREAKING: हार से निराश राहुल गांधी ने की इस्तीफे की पेशकश

नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों के नतीजे आ चुके हैं। एक बार फिर कांग्रेस की बड़ी हार हुई है। चुनावों के दौरान पीएम मोदी के मुकाबले विपक्ष के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी रहे। राहुल गांधी ने चुनाव नतीजे आने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेस की है।

बताया जा रहा है कि हार से निराश राहुल गांधी ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद से पेशकश कर डाली है। उन्होंने यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी से अपने इस्तीफे की पेशकश की है। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि उनका इस्तीफ़ा स्वीकार हुआ है या नहीं।

इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेस में राहुल गांधी ने कहा कि मेरी और पीएम मोदी की ये विचार धारा की लड़ाई है। मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं। बीजेपी ने मेहनत की, जिसके कारण उन्हें जीत मिली।

राहुल ने कहा कि मैं देश की जनता के फैसले का सम्मान करता हूं और बीजेपी व पीएम मोदी को बहुत बहुत बधाई देता हूं। अमेठी पर हुए सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि अमेठी में स्मृति जीतीं हैं, मैं उन्हें बधाई देता हूं। मैं चाहता हूं कि वो अमेठी की जनता को खूब प्यार दें।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH