NationalTop News

लोकसभा चुनाव: उत्तराखंड में कांग्रेस का सूपड़ा साफ़, सभी पांचों सीटों पर बीजेपी आगे

देहरादून। उत्तराखंड में सुबह आठ बजे से ही मतगणना शुरू हो गई थी। जैसे ही काउंटिंग शुरू हुई, वैसे ही रुझान आना साफ हो गए। शुरुआती रुझानों में बीजेपी को सभी सीटों पर बढ़त मिलती साफ दिखाई दे रही है। पिछली बार की तरह इस बार भी उत्तराखंड में कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ होता दिखाई दे रहा है।

प्रदेश में टिहरी गढ़वाल से बीजेपी की माला राज्यलक्ष्मी शाह, हरिद्वार से रमेश पोखरियाल निशंक, गढ़वाल से तीरथ सिंह रावत, उधम सिंह नगर से अजय भट्ट और अल्मोड़ा से अजय टम्टा अपने-अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे है। नैनीताल, उधमसिंह नगर से कांग्रेस प्रत्याशी और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पीछे चल रहे हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में भी उत्तराखंड में बीजेपी सभी सीटों पर विजयी रही थी।

कांग्रेस ने टिहरी गढ़वाल से प्रीतम सिंह, गढ़वाल से मनीष खंडूरी, अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा और हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से अमरीश कुमार को उतारा था और ये सभी प्रत्य़ाशी बीजेपी के प्रत्याशियों से मुकाबले में पीछे चल रहे हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH