Top NewsUttar Pradesh

लोकसभा चुनाव: 542 सीटों के लिए मतगणना शुरू

नई दिल्ली। लोकसभा की 542 और चार राज्यों -आंध्रप्रदेश, ओडिशा, सिक्किम तथा अरुणाचल प्रदेश- की विधानसभाओं के चुनाव के लिए मतगणना गुरुवार को शुरू हो गई है। 542 सीटों के लिए 8,000 से अधिक उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। देशभर में मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में किसी एक विधानसभा क्षेत्र के किन्हीं पांच मतदान केन्द्रों की वीवीपीएटी मशीनों की पर्चियों का मिलान ईवीएम के मतों से किया जाएगा। इस बाध्यता का हवाला देते हुए आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि देर शाम तक परिणाम आने की संभावना है।

चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे प्रमुख नेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा विभिन्न केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव सहित विभिन्न दलों के प्रमुख नेता शामिल हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH