NationalTop News

आप भी उस गुफा में लगा सकते हैं ध्यान जहां रुके थे पीएम मोदी, महज इतना है किराया

नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा के बारे में जानने के बाद लोगों में केदारनाथ यात्रा जाने की इच्छा बढ़ गई है। लोग केदारनाथ जाकर उसी गुफा में रुकने की बात कर रहे है, जहां नरेंद्र मोदी ने ध्यान किया था। रूद्र गुफा करीब 1 साल पहले बनी है पर इसमें रुकने के लिए लोग ज्यादा नहीं जाते थे, एक तो 12500 फीट की ऊंचाई फिर इसके पैसे।

रूद्र गुफा की मांग बढ़ने के बाद से वहां की सुविधाएं बढ़ाई जा रही है। कुछ दिनों के लिए बुकिंग रोक दी गई हैं, ताकि वहां की गाइडलाइन में सुधार किया जा सके। पहले इस गुफा के के लिए इतने ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते थे कि कोई रुकना चाहे तो भी नहीं रुकता था। पहले यहां रुकने के लिए 3 दिन के 9000 रूपए देने पड़ते थे पर अब सिर्फ 990 रूपए एक दिन के लग रहे हैं जोकि सभी के लिए आसान हो गया है।

यह गुफा आपको दुनिया से बिलकुल दूर ले जाएगी। यहां 24 घंटे के लिए रुककर ध्यान लगाया जा सकता है। किसी प्रकार की आपात स्थिति में में कमरे में लगे फ़ोन और घंटी से मदद के लिए बुलाया जा सकता है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH