Sports

वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिली जगह, इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने मुंह पर टेप लगाकर जताया विरोध

नई दिल्ली। विश्व कप के लिए पाकिस्तानी टीम की घोषणा कर दी गई है। मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज जैसे तेज गेंदबाज जो काफी समय से टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं, उनको वर्ल्ड कप टीम शामिल किया गया। जबकि जुनैद खान जो टीम का हिस्सा थे उन्हें विश्व कप टीम में शामिल नहीं किया गया। इसके बाद जुनैद ने ट्विटर के जारिए अपना विरोध जताया।

जुनैद खान ने मुंह पर काली टैप (पट्टी) बांधकर अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए जुनैद खान ने लिखा है- ”मैं कुछ नहीं कहना चाहता। सच कड़वा होता है।’ सोशल मीडिया पर भी जुनैद खान को टीम से बाहर किए जाने पर फैन्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने कहा कि कप्तान और मुख्य कोच से मशिवरे के बाद टीम चुनी गई है। वहाब ने आखिरी वनडे भारत के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी में खेला था, जिसमें उन्होंने 87 रन लुटाए थे और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। आमिर ने पिछले 14 वनडे में सिर्फ 5 विकेट निकाले हैं। वह चेचक से उबर रहे हैं। वहाब और आमिर अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH