City NewsRegional

Zomato ने दिव्यांग डिलीवरी बॉय को दी नौकरी, लोग कर रहे जमकर तारीफ़

नई दिल्ली। जोमाटो फ़ूड डिलीवरी सर्विस पूरे भारत में फैली हुई है। जोमाटो ने अपनी फ़ूड सर्विस के लिए काफी लोग रखे हुए हैं लेकिन इस बार जोमाटो ने कुछ ऐसा किया है जिसे देखने के बाद लोग उनके काम की तारीफ कर रहे है।

हनी गोयल नाम के एक शख्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो डाला है जोकि तीन पहिया वाली साइकिल पर किसी वयक्ति का है।ऐसे तो इस वीडियो में कुछ खास नही है, पर वीडियो ज़ूम में देखने में पता चलता है कि यह व्यक्ति जोमाटो फ़ूड डिलीवरी पर्सन है जो दिव्यांग है और कहीं फ़ूड डिलीवरी के लिए जा रहा है। इस वीडियो को अबतक 55 हज़ार बार देखा गया है। साढ़े तीन हज़ार बार रीट्वीट किया गया और 7 हज़ार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।

यह वीडियो राजस्थान के ब्यावर शहर का है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग लगातार ट्वीट और टैग करके जोमाटो का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। फ़िलहाल इस खबर को लेकर जोमाटो की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है। इस व्यक्ति को देखकर यह साफ़ कह सकते है कि प्रोत्साहित करने के लिए आम जिंदगी में भी बहुत कुछ कर सकते हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH