Top NewsUttar Pradesh

उप्र में 9 बजे तक 10.6 प्रतिशत मतदान, एक मतदान अधिकारी की ड्यूटी के दौरान मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सातवें और अंतिम चरण के लिए 13 लोकसभा सीटों पर नौ बजे तक 10.6 प्रतिशत मतदान हुआ। लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने के लिए लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला। सुबह-सुबह ही लोग मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतारों में अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए ।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेश चन्द्र के मुताबिक, सातवें चरण में महराजगंज में 8.90, गोरखपुर में 11.07, कुशीनगर में 9.30, देवरिया में 11.02, बांसगांव में 9.87, घोसी में 9.45, सलेमपुर में 9.24, बलिया में 8.70, गाजीपुर में 10.75, चंदौली में 10.18, वाराणसी में 9.90, मिर्जापुर में 13.20 और रॉबर्ट्सगंज में 9.15 प्रतिशत मतदान हुआ।

वहीं, गोरखपुर के पिपराइच में बूथ नंबर 381 के प्राथमिक विद्यालय माधोपुर में मतदान अधिकारी 56 वर्षीय राजाराम की मौत हो गई। तड़के करीब तीन बजे अचानक उसकी तेज सांसें चलने लगीं, यहां से उसे एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे डक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। मृतक रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय के सतर्कता अनुभाग में चपरासी पद पर कार्यरत था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH