NationalOther News

फैक्ट चेक: राहुल गांधी का अमेठी में हुआ ज़ोरदार स्वागत, जमकर हुई सुताई, फोटो वायरल

सोशल मीडिया पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की एक तस्वीर काफी तेज़ी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में राहुल का चेहरा काफी सूजा हुआ नज़र आ रहा है। राहुल की एक आंख पर चोट लगी हुई दिख रही है। इस तस्वीर को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी को अमेठी में बुरी तरह पीटा गया है।फेसबुक यूजर निधि शर्मा ने राहुल गांधी की यह तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘राहुल गांधी का आज अमेठी में जोरदार स्वागत हुआ। कुछ ज्यादा ही पेला है।’ बता दें सात मई को यह तस्वीर शेयर की गई थी। इसके बाद यह तस्वीर अलग-अलग ग्रुप में भी वायरल किया गया।इसके बाद से ही बहुत से फेसबुक यूजर इस फोटो और कैप्शन को शेयर किया।राहुल गांधी की वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने कि कोशिश की तो हमे असली तस्वीर मिली जिसके बाद हमे पता चला कि राहुल गांधी की चोटिल आंख वाली जो तस्वीर अब शेयर की जा रही है, वह इसी तस्वीर को क्रॉप करने के बाद छेड़छाड़ कर बनाई गई है।

इस फर्जी तस्वीर के बैकग्राउंड में कैलास पर्वत दिख रहा है। कैलास पर्वत की यह तस्वीर राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट की थी।फैक्ट चेक में यह ज़ाहिर होता है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अपने लोकसभा क्षेत्र अमेठी में पीते जाने वाली फोटो का दवा फर्जी है। इस फोटो के साथ छेड़छाड़ कि गयी है।

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava