Odd & WeirdOther News

पार्टनर को लव बाईट देते समय इन बातों का रखे ध्यान, नहीं तो मज़ा हो सकता है ख़राब

जब आप एक रेलशन में होते हैं तो प्यार को दर्शना बेहद ज़रूरी होता है। इसे दिखने के कई तरीके होते हैं। कई बार कपल लव बाईट के ज़ज़रिये एक दूसरे के प्रति अपनी फीलिंग्स ज़ाहिर करते हैं। लेकिन कई बार ये लव बाईट आपको नुकसान भी पहुंचा सकती है। हम आपको बता रहे हैं कि सेक्स के दौरान अपने पार्टनर को लव बाइट देने का सही तरीका और साथ ही उस वक़्त आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। अगर इन टिप्स को अपनाएंगे तो सेक्स के पल और भी खूबसूरत बन जाएंगे।

  • फोरप्ले की शुरुआत लव बाइट के साथ ना करें पहले माहौल बनाने के कोशिश करें। किसिंग से शुरू करें और उसके बाद धीरे से बाइट कर सकते हैं। ऐसे में भी आपको अपने पार्टनर की पसंद का ध्यान रखना चाहिए ।
  • अपने पार्टनर की केसेंसिटिव अंगों पर ध्यान दें जैसे- गर्दन, कान, ब्रेस्ट, कमर या पीठ का निचला हिस्सा।
  • कभी भी जेनाइटल के आसपास लव बाईट न करें, इससे पार्टनर को दर्द हो सकता है और साथ ही उसका मूड भी बिगड़ सकता है।
  • अपने पार्टनर की सहमति से ही लव बाईट करें। उन्हें इसके लिए फोर्स न करें। बता दें, महिलाओं को ब्रेस्ट पर बाइट पसंद होती है। इसलिए उसे बेचैनी या दर्द महसूस होने पर रुक जाएं।
=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava