NationalTop Newsमुख्य समाचार

ममता के समर्थन में उतरी माया, EC पर किया हमला, ‘बोली-चुनाव आयोग केंद्र के इशारे पर काम करती है’

बंगाल की राजधानी कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली में हुए हिंसा के चलते चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार पर चुनाव प्रचार खत्म होने 19 घंटे पहले ही रोक लगा दी है। जिसके चलते बसपा सुप्रीमो मायावती ने ममता बनर्जी का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है।’

मायावती कहा कि बंगाल में चुनाव प्रचार पर रोक लगानी ही थी तो मोदी की प्रस्तावित दो रैलियों के बाद रोक क्यों लगाई? मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि पश्चिम बंगाल में हिंसा के जिम्मेदार बीजेपी और आरएसएस हैं। उन्होंने कहा, ‘बंगाल में चुनावी हिंसा और बवाल का सवाल है तो वहां ऐसा साफ तौर पर ऐसा लगता है कि हिंसा जानबूझकर आरएसएस और बीजेपी की ओर से करवाई गई है।’

 

गौरतलब है कि चुनाव आयोग के आदेश के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में 19 मई को होने वाले मतदान के लिए गुरुवार की रात 10 बजे से चुनाव प्रचार पर रोक लग जाएगी। कोलकाता में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसक झड़प की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की गई है।

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava