Other News

अगर प्राइवेट पार्ट के आसपास होती है खुजली, तो यह 5 उपाय है रामबाण

आजकल कि इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों को रहने के लिए हर रोज अलग-अलग जगह बदलना पड़ता है। अलग-अलग जगह पर जाने से हर जगह की पानी अलग अलग होती है जिससे हमारे शरीर में खुजली का कारण बनती है।ज्यादातर खुजली प्राइवेट पार्ट में होना आम बात हो गई है, फिर चाहे वह कोई पुरुष हो या महिला। खुजली होने पर कुछ लोग ज्यादा खुजाला देते हैं जिसके कारण उस स्थान पर जख्म हो जाता है, बाद में वह दर्द करने लगता है।इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुक्से बताएंगे जिससे करने पर आपको जल्दी ही आराम मिलेगा और आप पहले के जैसा ठीक हो सकते हैं।तुलसी-तुलसी का पत्ते लें और उसे 20 मिनट तक पानी में उबालें, और ठंडा होने के बाद पी जाए। तुलसी एक औषधि है इसमें एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और एंटीमाइक्रोबॉयल गुण होते हैं। जो हमारे शरीर में फंगल होने से रोकते हैं।बोरिक एसिड– बोरिक एसिड में एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं। आपको इसे एक कप पानी में दो बूंद बोरिक एसिड को मिलाना है और इसे अपने खुजली वाले स्थान को धोना है, इससे आप की खुजली में जल्द ही राहत मिलेगी।नीम की पत्ती– नीम की पत्तियां में काफी गुड़करी होती हैं। नीम की पत्ती को उबाल कर उसके पानी से स्नान करने से आपको किसी भी प्रकार की खुजली नहीं होगी। अगर आप के प्राइवेट पार्ट में खुजली है तो इसे उबालकर उस पानी से दिन में दो बार धोएं। लहसुन-लहसुन में एंटी बैक्टीरियल और एंटीबायोटिक गुण होते हैं। अगर प्राइवेट पार्ट में खुजली है तो लहसुन का तेल में विटामिन-ई की कुछ बूंदे मिलाकर इस्तेमाल करें। तेल के सूख जाने के बाद उसे धो लें इससे आपको जल्द ही राहत मिलेगी।

 

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava