Regional

मरीज के पेट से निकलीं 116 कीलें और लोहे के छर्रे, देखकर दंग रह गए डॉक्टर

नई दिल्ली। राजस्थान के बूंदी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल, बूंदी के इस सरकारी अस्पताल में भर्ती एक मरीज के पेट से लोहे की 115 कीलें, 1 छर्रा व तार पेट से निकाला गया है। एक मरीज के पेट से इतनी संख्या में कीलें निकलने का संभवतया राजस्थान का पहला मामला है।

अस्पताल में सर्जन डॉ अनिल सैनी ने बताया कि ज्यादातर कीलों का आकार 6.5 सेंटीमीटर का है और व्यक्ति के पेट से इन सब चीजों को निकालने में डेढ़ घंटे का समय लगा।

डॉ सैनी ने कहा कि एक्स रे रिपोर्ट को देखकर मैं दंग रह गया जिसके बाद मैंने सीटी स्कैन कराने को कहा। उसमें भी उसी बात की पुष्टि हुई जिसके बाद सोमवार को मरीज का ऑपरेशन किया गया। पिछले कुछ दिनों से पेट दर्द के बाद मरीज भोला शंकर रविवार को चिकित्सीय जांच के लिए आया था।

उन्होंने कहा कि मरीज की स्थिति सामान्य है और ऑपरेशन के बाद वह ठीक से बोल पा रहा है। हालांकि, वह ये नहीं बता पाया कि ऐसी चीजें उसने कैसे निगल ली थीं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH