Top News

फैक्ट चेक: इमरान खान के साथ बिरयानी किसने खाई? राहुल ने या फिर मोदी ने… फोटो का ये है सच

चुनावी दंगल के बीच कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं से हमने प्रंधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पाकिस्तान के  साथ बिरयानी खाने वाली तस्वीर अक्सर तंज कसते देखा गया है। दरअसल, पाकिस्तान प्रेम को लेकर जब बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग चल रही थी तो उसी वक्त किसी यूजर ने फेसबुक पर एक फर्जी फोटो डाल दी जिसमें इमरान खान के साथ पीएम मोदी को बिरयानी खाते हुए दिखाया गया था। कांग्रेस ने भी खूब चटखारे लेकर आरोप लगाये थे कि अब पाकिस्तान और आतंकवाद को कोसने वाले पाकिस्तानी पीएम के साथ बिरयानी खाते हैं। अब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी टेबल पर साथ खाना खाते हुए नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीर के ज़रिये यह दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी इमरान खान के साथ बिरयानी खा रहे है। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को हजारों बार शेयर किया जा चुका है। लोग तस्वीर को लेकर राहुल गांधी की जमकर आलोचना कर रहे है।इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने इस फोटो का जायज़ा किया जिसके बाद उन्होंने बताया कि वायरल होरी तस्वीर फोटोशॉप्ड है। असली तस्वीर में इमरान खान के साथ उनकी पूर्व पत्नी रेहाम खान खाना खा रही हैं। कुछ दिनों पहले इस तस्वीर को फोटशॉप्ड करके रेहाम खान की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिठा दिया गया था। इंडिया टुडे ने उस समय भी इस दावे को ख़ारिज किया था।

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava